27.1 C
Rudrapur
Thursday, November 27, 2025

कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता शुरु

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिंन्ट नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता बुधवार से शुरु हो गयी है।
प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ. राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में महाविद्यालय रुद्रपुर, हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर, खटीमा, बाजपुर ,पाल कॉलेज हल्द्वानी एवं डीएसबी परिसर नैनीताल समेत  कुल ८ टीमों ने प्रतिभाग कर रही हैं।  प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक किच्छा राजेश शुक्ला एवं प्राचार्य सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर प्रो.अवधेश नारायण सिंह द्वारा किया गया।
 प्रतियोगिता का पहला मुकाबला महाविद्यालय रामनगर तथा पाल कॉलेज हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें टाई ब्रेकर में मुकाबले  रामनगर ने पाल कॉलेज हल्द्वानी को २-१ से हराया। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला महाविद्यालय रुद्रपुर तथा खटीमा के मध्य खेला गया जिसमें रुद्रपुर ने खटीमा को ७-१ से हराया। प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला डीण्एसण्बी केंपस नैनीताल तथा बाजपुर के मध्य खेला गया जिसमें डीएसबी केंपस नैनीताल ने बाजपुर को ३-१ से हराया। प्रतियोगिता का चौथा मुकाबला काशीपुर तथा हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें हल्द्वानी ने काशीपुर को  ५-० से हराया।
 प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला रुद्रपुर तथा डीएसबी केंपस नैनीताल के मध्य खेला गया जिसमें१-१ की बराबरी के बाद ट्राई ब्रेकर मुकाबले में नैनीताल ने १-० से मुकाबला जीता। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अखिलेश मंडल, सतनाम वाला, सुमित वैद, सागर रावत तथा रजत चौहान रहे। उक्त अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र  प्रसाद शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ. संतोष कुमार समेत डॉ. सुरेंद्र सिंह आदि रहे। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफ ाइनल मुकाबले तथा फाइनल मुकाबला वीरवार (आज) खेला जाएगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर