12 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

एनसीसी स्थापना दिवस पर अक्षत और महिमा को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड

अवश्य पढ़ें

न्यूज पिं्रट खटीमा । एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर 78 यूके बटालियन में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान अलक्ष्या पब्लिक स्कूल खटीमा के दो उत्कृष्ट कैडेटों को बटालियन स्तर पर सम्मानित किया गया।कैडेट अक्षत सिंह बोहरा और कैडेट महिमा बोहरा ने आरडीसी-आईजीसी स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर बटालियन का नाम रोशन किया।

दोनों कैडेटों को यह सम्मान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत लेहल एवं ले. कर्नल अभिलाषा जोशी द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सीनियर एएनओ ले. अजय बोहरा ने कैडेटों को बधाई देते हुए कहा —

“एनसीसी केवल वर्दी और अनुशासन तक सीमित नहीं है, यह नेतृत्व, राष्ट्र-निर्माण और चरित्र निर्माण की पाठशाला है। हमारे कैडेटों ने यह सिद्ध किया है कि सही मार्गदर्शन और संकल्प के साथ वे हर मुकाम हासिल कर सकते हैं।”

इस अवसर पर विद्यालय की वाइस चेयरपर्सन जया चुुफाल तथा प्राजेश गोस्वामी ने दोनों कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ हीं प्रधानाचार्य अजय बोहरा , उप प्रधानाचार्य विनोद चंद, एनसीसी प्रभारी सेंकेंड ऑफिसर दिनेश चन्द्र चिल्कोटी, पीआई जगदीश सामंत, दीपक भटट्, रंजना चंद, संदीप कुशवाह, किशन सिंह मेहता, सीमा भटट् आदी ने बधाई दी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर