14.1 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

सड़क हादसे में रूद्रपुर का एक और नौजवान की अकाल मृत्यु

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिंट रूद्रपुर । मटकोटा-जयनगर-दिनेशपुर मार्ग पर हो रहे सड़क हादसों में आज रूद्रपुर के एक और नौजवान को लील लिया। जगतपुरा वार्ड 05 निवासी शंकर मंडल पुत्र प्रफुल्ल मंडल फलैक्स डिजायनिंग का कार्य करते थे। विगत रात्रि वह जयनगर क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल पक्ष में सपरिवार ममेरे साले की शादी समारोह में सम्मिलित होनें गये थे। ससुराल में अपनी धर्मपत्नी व दो बच्चों को छोड़कर नजदीक स्थित ममेरे साले के शादी वाले घर में जा ही रहे थे कि मटकोटा जयनगर-दिनेशपुर मार्ग पर एक बस नें उन्हें पीछे से टक्कर मारी। बस की टक्कर से वह आग चल रहे डंपर से टकराये और गिर गये। अनियंत्रित हुयी बस ने दोबारा उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे शंकर मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी। देर रात उनकी पार्थिव देह को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया।

आज प्रातः समाजसेवी सुशील गाबा रूद्रपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचें, जहां उन्होनें मृतक के परिजनों को सांतत्वना दी तथा पोस्टमार्टम में हो रही अनावश्यक देरी पर भी नाराजगी जतायी।

समाजसेवी गाबा नें कहा कि मटकोटा जयनगर-दिनेशपुर मार्ग पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं नें अनेकों जिंदगियों को लील लिया है। इस सड़क का वर्तमान में निर्माण हो रहा है। शासन-प्रशासन को इस सड़क के निर्माण को उच्च गुणवत्ता के साथ ही सड़क की चौड़ाई को बढ़ाकर करना चाहिये, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर