14.9 C
Rudrapur
Sunday, January 25, 2026

श्री सिद्धेश्वर नाथ शिव शक्ति मंदिर समिति ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिंट रूद्रपुर। महापौर ने किया आश्वस्त रूद्रपुर प्रीत विहार फाजलपुर महरौला स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ शिव शक्ति मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने नगर निगम पहुंचकर महापौर विकास शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने मंदिर परिसर में फर्श निर्माण, प्रांगण सुधार और सौंदर्यीकरण सहित कई महत्वपूर्ण विकास कार्य नगर निगम के माध्यम से करवाने की मांग की। महापौर ने सभी प्रस्तावों का संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

मंदिर समिति के सदस्यों ने महापौर से मुलाकात के दौरान बताया कि प्रीत विहार फाजलपुर महरौला क्षेत्र का मुख्य धार्मिक केंद्र शिव शक्ति मंदिर स्थानीय आस्था का प्रमुख केंद्र है। क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं, वहीं विभिन्न त्यौहारों पर सैकड़ों लोग धार्मिक अनुष्ठानों व कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। समिति ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर की गरिमा को बनाए रखने के लिए कई विकास कार्य आवश्यक हैं। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मंदिर के मुख्य प्रांगण में 15 गुणा 70 फीट आकार के एक बड़े बरामदे के निर्माण की आवश्यकता है, जिससे भीड़भाड़ के समय श्रद्धालुओं को खड़े होने एवं पूजा-अर्चना में आसानी हो सके। इसके अलावा मंदिर के सामने के खुले प्रांगण तथा पीछे स्थित टीन-शेड वाले हिस्से में भी टाइलें लगाने की मांग की गई। समिति के अनुसार, मंदिर के प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण स्थानीय लोगों की प्रमुख मांग है।

साथ ही मंदिर प्रांगण में नंदी जी महाराज की मूर्ति की स्थापना को भी अत्यंत आवश्यक बताया। महापौर विकास शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर निगम धार्मिक स्थलों के संवर्धन और प्राचीन धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिव शक्ति मंदिर से संबंधित सभी प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों और मंदिर परिसर का स्वरूप और अधिक भव्य बनाया जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में त्रिलोचन सिंह, प्रदीप कुमार त्यागी, अखिल कुमार भटनागर, प्रवीन तिवारी सहित कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर