न्यूज प्रिंट नैनीताल । सरोवर नगरी में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। बीति देर रात पॉलिटेनिक कालेज के समीप एक व्यक्ति मूर्छित अवस्था में सडक़ पर गिरा मिला। स्थानीय सभासद भगवत सिंह रावत की सूचना पर कांस्टेबल मनोज जोशी मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को तत्काल राजकीय बी.डी. पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गयाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मृतक की अब तक शिनाखत नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया व्यक्ति मजदूर वर्ग का प्रतीत हो रहा है और आशंका है कि देर तक ठंड में रहने के कारण उसकी मृत्यु हुई होगी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है। फि लहाल शव को मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
नैनीताल में मूर्छित अवस्था में मिले व्यक्ति की मौत


