न्यूज प्रिंट रुद्रपुर। भारतीय सशस्त्र सेन नागा रेजीमेंट से रिटायर्ड कैप्टन भवान सिंह रौथाण ने मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में शनिवार को अंतिम सांस’ ली। उनके फेफड़ों में पानी भरने अंदरुनी जख्म हो जाने से वह काफी समय से पीड़ित थे। रविवार को रानीबाग के चित्राशिला घाट में स्थिति श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।भारतीय सशस्त्र सेना नागा रेजीमेंट से रिटायर्ड कैप्टन 62 वर्षीय भवान सिंह रौथाण पुत्र स्वर्गीय माधौ सिंह रौथाण निवासी खटोला, दिनेशपुर का लंबी बीमारी के बाद आज मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में निधन हो गया है। उनका विगत 4 माह से इलाज चल रहा था।
जो कि पहले मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर मे 17 दिन उपचारधीन रहे। मेडिसिटी अस्पताल के डाक्टर द्वारा मशीने ना होने का हवाला देते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिए जाने के बाद रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज मैं उपचार करने के पश्चात 22 सितंबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। जहां आज उनका निधन हो गया है। जिनके पार्थिव शरीर को आज देर रात्रि उनके ग्रह निवास दिनेश पुर लाया जाएगा।भवान सिंह रौथाण ने वर्ष 1997 में ऑपरेशन विजय कारगिल युद्ध के दौरान मैं अग्रणी भूमिका निभाई थी।सेना के जवानो द्वारा कैप्टन भवान सिंह रौथाण को चित्र शिला घाट मे आज अंतिम सलामी दी गयी।रविवार को को चित्राशिला घाट, रानीबाग मे अंत्येष्टि की गई। इस दौरान शिव अरोड़ा- विधायक रुद्रपुर ,गुंजन सुखीजा- पूर्व जिला अध्यक्ष काशीपुर ,प्रीत ग्रोवर -ब्लाक प्रमुख पति ब्लाक गदरपुर, राजेश डाबर- प्रमुख व्यवसायी रुद्रपुर, द्वारा अंत्येष्टि स्थल चित्राशिला घाट, रानीबाग पहुंचकर कैप्टन भवान सिंह रौथाण को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।


