न्यूज प्रिंट रुद्रपुर । सिरौली कला को नगर पालिका का दर्जा देने के बाद भी वहां नगर पालिका के चुनाव न कराए जाने को लेकर आक्रोशित आज वहां के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा किच्छा नगर पालिका से अलग करके सिरौलीकलां को नई नगर पालिका का गठन कर दिया गया है। परिसीमन करके नगर पालिका सिरोलीकलां में नये 9 वार्ड भी बना दिये गये है। कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश से मजदूरी करने वाले आये हुये लोग के नाम से हाईकोर्ट में रिट दायर की है,
ताकि नगर पालिका के चुनाव न हो सके। सिरौलीकलां के जो पुराने निवासी है जैसे- पूर्व प्रधान, बी०डी०सी० व वार्ड सदस्यों तथा किसी भी पुराने स्थाई निवासी द्वारा आज तक नगर पालिका सिरौलीकलां बनाने के विरूद्ध कोई भी याचिका हाईकोर्ट में दायर नहीं की है। सभी लोग सिरौलीकलां को नगर पालिका बनाने के पक्ष में है। सिरौलीकलां में समस्त विकास कार्य रूके हुये है. जिससे समस्त सिरौलीकलां की जनता परेशानियों का सामना कर रही है। सिरौलीकलां के कुछ लोगों ने इन याचिकाकर्ताओं को गुमराह वारके याचिका दाखिल करायी गयी है ताकि सिरौलीकलां का विकास रोका जा सकें और चुनाव न हो सकें व सरकार को भी गुमराह किया गया है।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कराते हुये गुमराह करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जायें। प्रदर्शन करने वालों में जमील अहमद, इमरान, मोहम्मद खान ,ओवैस खान, इश्तियाक ,अफराज, मोहम्मद, सलीम, मेहर खान, नाजिम मलिक, सलीम अहमद ,जमील खान समेत दर्जनों लोग शामिल थे।


