12.3 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

प्रथम गौ रक्षा महासम्मेलन एवं महायज्ञ

अवश्य पढ़ें

न्यूज पिन्ट रुद्रपुर। गावो विश्वस्य मातर : गाय संपूर्ण विश्व की माता है इसका रक्षण और संवद्र्धन हर मानव का कर्तव्य है ।

गौ माता के शरीर में सभी देवी देवता निवास करते है इसीलिए गौ सेवा से सभी देवी देवताओं की सेवा का पुण्य प्राप्त होता है । गौ सेवा का सौभाग्य जिस व्यक्ति को मिलता है वो तर जाता है। परन्तु वर्तमान समय में शहरीकरण के चलते ऐसे अवसर धीरे धीरे कम होते जा रहे है और गौ संवर्धन एक कठिन कार्य बनता जा रहा है ।

अपने शहर रुद्रपुर में भी गौ रक्षा और सेवा हेतु गौ रक्षा सेवा समिति आपके सहयोग से लगातार प्रयत्नशील है । नित्य प्रति की सेवा, रक्षा और उपचार के साथ साथ गौ रक्षा सेवा समिति अपने शहर रुद्रपुर में अपनी तरह का पहला गौ रक्षा महा सम्मेलन एवं महायज्ञ करने जा रही है जिसमें निम्नलिखित कार्यक्रमानुसार आपका सहयोग और उपस्थिति अपेक्षित है ।

दिनांक : 07 दिसंबर (रविवार)
समय : प्रात: 10:30 बजे से
स्थान : गौ सेवा संस्थान, सरकारी पशु चिकित्सालय, रुद्रपुर

कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से गणमान्य व्यक्ति और गौ भक्त आयेंगे । रुद्रपुर के सभी गौ भक्तों से निवेदन है कि परिवार सहित इस कार्यक्रम में उपस्थित हो गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त करे ।

निवेदक : गौ रक्षा सेवा समिति और समस्त गौ भक्त, रुद्रपुर
सम्पर्क सूत्र : 9917305700,
7252033038

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर