न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। शहर के गल्ला मंडी में बने खाटू श्याम मंदिर में 22 फरवरी को खाटू श्याम महाराज की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी, इससे पहले रविवार को मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कलश यात्रा निकाली जायेगी,21 फरवरी को विशाल निशाना यात्रा और फिर खाटू श्याम की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भंडारा आयोजित होगा। कार्यक्रम में दूर दूर से बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचेंगे। शनिवार को पत्रकार वार्ता में ट्रस्ट के अध्यक्ष चंदन अग्रवाल ने खाटूश्यामजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा की पूरी रुप रेखा बताई। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में खाटू श्याम मंदिर की स्थापना 21 वर्ष पहले हुई थी, लेकिन अब उसे ने तरीके से बनाया गया है। राजस्थान से खाटू श्याम की मूर्ति आ चुकी है,जिसकी स्थापना 22 फरवरी को की पूरी धर्मिक नीतियों के साथ की जायेगी।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में कोलकाता की कांति अग्रवाल होगी। कार्यक्रम में दूर दूर से करीब 20 हजार भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया रविवार को भव्य कलश यात्रा,21 को निशाना यात्रा,22 फरवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।इस दिन भंडारे के साथ भजन संध्या का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर बनाने में 153 ट्रस्टी का का योगदान है। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश गर्ग,विजय भूषण गर्ग, राजेश श्याम पुरिया,धीरज गर्ग, सुनील अग्रवाल,नीरज अग्रवाल,राम किशन शर्मा, नितेश गुप्ता,सतीश जैन, नरेन्द्र बंसल, हरीशंकर अग्रवाल,नीरज गर्ग,अजय बंसल, सुशील अग्रवाल, प्रवीण गोयल, जितेन्द्र अग्रवाल समेत तमाम लोग मौजूद थे।