रुद्रपुर से लेकर हजूर साहिब–नांदेड़ तक 2200 किमी का सफर जारी
न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर साइकिल पैदल कुमायूं भारत यात्रा 14 नवंबर जिला फिरोजपुर से चलकर तख्त श्री हरमंदिर साहिब पंजाब की फसलों एवं नसों की खुशहाली एवं समस्त भारत की खुशहाली की चढ़दी कला अरदास प्रार्थना विनती करते हुए यात्रा यात्रा पड़ाव गुरुद्वारा सिंह सभा गोल मार्केट रुद्रपुर होते हुए बरेली शाहजहांपुर लखनऊ जहां समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ शाल उड़ाकर सम्मान से रवाना किया गया तत्पश्चात उत्तर प्रदेश मायावती कार्यालय पर भी सम्मान से यात्रा को अयोध्या के लिए रवाना किया गया जहां राम मंदिर दर्शन कर राम मंदिर में गाना एवं प्रकृति भेंट किया गया तत्पश्चात ब्रह्म कुंड नजर बाग गुरुद्वारा द्वारा सम्मानित कर माया फल फ्रूट एवं शिरो पाव देकर सम्मान किया गया यात्रा को रवाना तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना रवाना किया गया पटना में श्री हरमंदिर साहिब पटना प्रधान कमेटी मैनेजमेंट द्वारा निशाना साहब देकर मान सम्मान एवं प्रसाद देकर अगले पड़ाव की तरफ रवाना किया गया जो की कृष्णा ब्रह्मा ऐतिहासिक मंदिर में रात्रि स्टे ए कर यहां भी मंदिर कमेटी पुजारी द्वारा सम्मान कर यात्रा बनारस काशी के लिए रवाना की गई जहां काशी बनारस में 2 दिन का स्टे किया जाएगा ऐतिहासिक मंदिरों एवं गुरुद्वारा में अरदास विनती की जाएगी तत्पश्चात यात्रा अगले पड़ाव की तरफ तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ रवाना होगी आप जी साध संगत की कृपा प्रार्थना अरदास से हम सही सलामत चल रहे हैं लगभग दास 2200 किलोमीटर के आसपास यात्रा कर चुका है अभी तक आप सब की कृपा से साइकिल में और मेरे साथ आपका आशीर्वाद द्वारा कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं हुई है मैं सही सलामत यात्रा को अगले पड़ाव की गति देते हुए नियम का पालन करते हुए आगे निरंतर बढ़ रहा हूं मेरी दिनचर्या दिन की शुरुआत इस प्रकार होती है रात में 12:00 से एक के बीच में मैं एक समय भोजन ग्रहण करता हूं 7:00 से 11:00 तक सूर्य उदय की करने में साफ सुथरा स्थान पर मैं सो जाता हूं दूध और इलायची अदरक लॉन्ग गिलोय काली मिर्च कच्ची हल्दी दालचीनी इत्यादि दूध में डालकर प्रसाद बनाकर इसका सेवन करता हूं और लगातार रात दिन यात्रा जारी रहती है आपकी अति कृपा अरदास और प्रेम की वजह से मैं यहां तक सही सलामत पहुंच हूं आगे भी आशा करता हूं भगवान और संसार की संगत से अपील करता हूं कि इसी तरह अपना आशीर्वाद और प्यार बनाए रखें मैं इस यात्रा को एक आशीर्वाद और यादगार के रूप में पूर्ण कर सकूं मेरा लक्ष्य हर घर खुशहाली हो भारत में एकता की मिसाल हो भारत की जय जयकार हो भारत विश्व में सोने की चिड़िया के रूप में विख्यात रहे महापुरुषों एवं शहीदों को सम्मान मिले हमारे पूर्वजों के सपने साकार हो भाईचारा बना रहे हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में भाई-भाई का पैगाम निरंतर जारी रहे शिक्षा सुरक्षा सम्मान में प्रगति हो चारों दिशाओं में विश्व विख्यात में भारत जय जय कर के रूप में जाना जाए हिंदी बचाओ अभियान क्योंकि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है इसका सम्मान इसकी वजह से ही हम देश दुनिया में अपनी बात करें और सुन सकते हैं इसलिए हिंदी को पूर्ण रूप से बढ़ावा मिले और जो देश में हाईवे की माला के रूप में सड़कों का निर्माण हुआ है आवागमन बड़ा है प्यार फैसिलिटी बड़ी है उसको देखते हुए मेरे अनुभव के अनुसार हाईवे के किनारे पूर्ण रूप से सर्विस रोड नहीं बनी है जिसमें रंग सेट चलने पर लोगों के एक्सीडेंट अधिकतर बढ़ रहे हैं हमारी विनती है सरकार से गांव कमन के लिए 15 15 फीट की रोड आने और जाने के लिए हाईवे के दोनों साइडों पर बनाई जाए ताकि हाईवे पर गांव देहात के लोग राउंड सेट ना चले और एक्सीडेंट में कमी आए क्योंकि मैं अभी तक 1500 एक्सीडेंट औवर रं रॉन्ग साइड चलने पर नोट किए हैं और हाईवे चालक ड्राइवर के लिए शौचालय व्यवस्थाएं सुनसान जगह पर दूरी के हिसाब से होनी चाहिए कुछ जगहों पर बनी हुई हमें दिखाई है लेकिन उनकी सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल भी नहीं है सफाई व्यवस्था नहीं है मुसीबत में अतिथि एवं पर्यटक एवं चालकों के लिए व्यवस्थाएं पूर्ण तरीके से लागू नहीं है हाईवे के किनारे पेड़ पौधे बड़ी कम संख्या में मिले हैं जो की सोचनीय विषय है भारत में हरियाली खुशहाली के लिए मां के नाम एक पेड़ हर व्यक्ति हाईवे के किनारे लगाए जाएं जिससे कि गर्मियों में एवं प्रकृति में सुधार हो दूसरा राहगीर गरीब आदमी जो अपनी आजीविका के लिए पैदल साइकिल मोटरसाइकिल द्वारा रोजी रोजगार के लिए लंबे सफर तय करते हैं रास्ते में जो सरकारी नल या टंकियां उपलब्ध नहीं है और अगर है तो उनमें स्वच्छ पानी नहीं आ रहा है पानी बोतल में भरने पर पीला पड़ जा रहा है इसकी जांच कर जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए आशा करता हूं कि आगे और भी अनुभव के आधार पर अपने विचार शेयर करेंगे यात्रा पूर्ण की समाप्ति तख्त श्री हरमंदिर साहिब हजूर साहब नांदेड़ से चलकर दमदमा साहिब पंजाब आनंदपुर साहिब पंजाब दिल्ली शीशगंज गुरुद्वारा साहिब में अरदास कर समाप्ति की जाएगी जिसमें लंबा समय लग सकता है आपका आशीर्वाद से मैं आगे निरंतर बढ़ता रहूं आपका प्यार और आशीर्वाद चाहता हूं खास करके रुद्रपुर की जनता की खुशहाली एवं जनता का प्यार की अभिलाषा रखता हूं भगवान सब पर कृपा बनाए रखें इसी आशा के साथ दास सत्यपाल सिंह खालसा


