24 C
Rudrapur
Friday, March 14, 2025

लक्ष्मण झूला के पास फंदे से लटका मिला शव, मचा हगामा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास एक युवक की रहस्यम हालत में मौत हो गई। युवक का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने प्रथमदृष्टया मामले को आत्महत्या बताया है। लेकिन युवक के परिजनों ने इसे हत्या बताया है।

नौकरी के काम से पहुंचा था युवक ऋषिकेश

युवक की पहचान उत्तम (29) निवासी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दादरी कोतवाली क्षेत्र के बील अकबरपुर निवासी रमेश भाटी (उत्तम के पिता) का आरोप है कि उनका बेटा उत्तम गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता था। 16 फरवरी को वह अपनी कार में कंपनी के काम से ऋषिकेश कहकर निकला था।

लक्ष्मण झूला के पास फंदे से लटका मिला शव

उत्तम के पिता ने बताया उसी दिन देर शाम को ऋषिकेश पुलिस का फोन उनके पास आया कि उत्तम का शव लक्ष्मण झूला के पास फंदे पर लटका मिला है। जब वह दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि उत्तम ने आत्महत्या कर ली है। जबकि उत्तम के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

परिजन ने युवक के शव का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया है। उत्तम के परिजनों का कहना है कि उत्तम का घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। वह घर पर अपनी पत्नी को बताकर ऋषिकेश गया था। परिजनों के आरोपों के बाद ऋषिकेश पुलिस की थ्यौरी संदेह के घेरे में आ गई है। जिसके बाद उत्तम की कॉल डिटेल और उसके साथ कौन-कौन ऋषिकेश पहुंचा था। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर