19.1 C
Rudrapur
Sunday, January 25, 2026

भारतीय संस्कृति के रंग के साथ मना सीडीपीएस का वार्षिकोत्सव

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर – भारतीय संस्कृति की रंग के साथ सीडीपीएस में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।जहां बच्चों ने विभिन्न संस्कृतियों को उकेरते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसने सब का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा और प्रबंध निदेशक सीपी शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मानवीय भावनाओं के विभिन्न पहलुओं को प्रतिबिंबित करने वाली मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। वार्षिक समारोह में किंडर गार्डन से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने जीवंत प्रस्तुति दी। वही शिक्षकों द्वारा किए गए नृत्य निर्देशन ने भी समारोह को भव्य बना दिया। मुख्य अतिथि गाबा ने कहा कि जिस प्रकार से बच्चों ने अपनी लगन और परिश्रम के जरिए कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं उसकी जितनी सराहना की जाये वह कम है। उन्होंने कहा कि यह नन्हे मुन्ने बच्चे देश का भविष्य हैं और प्रारंभिक शिक्षा उनके जीवन की नीव होती है जिस पर चलकर यह सुंदर राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

प्रबंध निदेशक सीपी शर्मा ने कहा कि चंद्रावती देवी पब्लिक स्कूल निरंतर बच्चों के भविष्य निर्माण, स्वास्थ्य ,शिक्षा, संस्कृति और उनके संस्कारों को लेकर कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सीडीपीएस का प्रयास है कि बच्चों के भविष्य का सर्वांगीण विकास किया जाए। स्कूली बच्चों ने एनुअल डे, न्यू ईयर ,क्रिसमस, पंजाबी, राजस्थानी ,पहाड़ी, बॉलीवुड, कश्मीरी, भारत की आजादी का संघर्ष और जिंगल बेल जैसे कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान प्रधानाचार्य मीनाक्षी त्रिवेदी, प्रशासक अनुराग त्रिवेदी, समन्वयक ओजस्वी सक्सेना,संकाय समन्वयक मंशा राणा ,लता गिरी, पूजा कुमारी, कंचन वर्मा, नीरज प्रजापति, सुविधा, आन्या ,रीता, नीलम ,आरती, राकेशवती, मोनिका, शिवानी ,अखिलेश, आशीष, शीतल ,कमला, सरस्वती सहित तमाम लोग मौजूद थे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर