26.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

विधायक बेहड के प्रयासों से जनपद रोड की सड़क का कार्य शुरू…पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

बरसों से टूटी सड़क से मिलेगी  निजात लोगों में खुशी की लहर: गोरी

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर -वार्ड नंबर 1 फुलसुंगा फुलसुंगी में करोड़ों की सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। जिसको लेकर आज वार्ड के पार्षद सुरेश गोरी ने विधायक तिलक राज बेहड का आभार जताते हुए यह सड़के जनता को समर्पित की ।उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर एक फुलसुंगा में जनपथ रोड फूलसुंगी से तीन पानी डाम तक एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा वनखंडी कॉलोनी में लगभग 900 मी सड़क निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। जिसकी लागत भी लगभग एक करोड रुपए है ।उन्होंने कहा कि विधायक तिलक राज बेहड के प्रयासों से क्षेत्र की जनता को यह सड़कों की सौगात मिली है। पिछले 10 वर्षों से जब तक पूर्व विधायक राजेश शुक्ला इस क्षेत्र में थे तो इस क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो चुका था। लेकिन श्री बेहड के विधायक बनने के बाद इस क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। यही कारण है कि बरसों से उपेक्षित इस क्षेत्र की किसी भी जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं ली। बरसात के दिनों में जनपथ रोड की सड़कों पर जल भराव  की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी, जिससे तमाम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड के प्रयासों से यह दोनों सड़के मंजूर हो चुकी हैं और अब इन सड़कों का निर्माण तेज गति से होगा। जिससे यहां की जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास का पर्याय विधायक तिलक राज बेहड है और आने वाले समय में भी वे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करते रहेंगे। श्री गौरी ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और नगर निगम चुनाव में इस बार कांग्रेस अपना परचम लहराएगी। इस दौरान वीरेंद्र कुमार, बीडी गंगवार, अशोक सिंह, अखिलेश सिंह, अशोक कुमार, रामसिंह, दीवान राम, मोहन राम, दीपा देवी, सावित्री देवी एल, शांति देवी आदि लोग शामिल थे

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर