21.1 C
Rudrapur
Wednesday, January 28, 2026

मुकदमे के बाद ठुकराल ने मीना शर्मा से मांगी माफी

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर – पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा यदि उनकी किसी बात से पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा आहत हुई हैं तो वह उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं। हालांकि उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी महिला के लिए अपशब्द का प्रयोग नहीं किया है। अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि जिस प्रकार से कल डेढ वर्ष पूर्व हुए किसी मामले को लेकर मीना शर्मा कोतवाली में धरने पर बैठी और आनन फानन में एसडीएम वहां पहुंच गए और उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

जिसकी जानकारी मिलने पर उनकी माता जी का स्वास्थ्य बिगड़ गया लेकिन वह राजनीतिक कारणों के चलते उन्हें रात्रि को अस्पताल नहीं ले जा पाए ताकि लोग यह ना समझे कि इसमें राजनीति की जा रही है। आज प्रातः उनके भाई संजय ठुकराल उन्हें एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उनकी माता जी का ब्लड प्रेशर 400 पहुंच गया है और उनकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे में वह अपनी माता को तिल तिल कर मरता हुआ नहीं देख सकते। इसलिए यदि मीना शर्मा को तकलीफ हुई है तो वह उनसे माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि उनका किसी से भी राजनीतिक संघर्ष नहीं है यदि इससे भी किसी को कष्ट हो रहा है तो वह राजनीति से भी हट जाएंगे।

उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष बाद बोतल से जिन्न बाहर निकाल कर उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मीना शर्मा ने जो गौ हत्या का उन पर आरोप लगाया है उसे मामले की भी सीबीआई जांच हो। ठुकराल ने कहा कि राजनीतिक कारणों के चलते आज उनकी सुरक्षा भी हटा दी गई है। ऐसे में वह अधिकारियों से मांग करते हैं कि उनका शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि दबाव में आकर बिना जांच कर उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया, लेकिन वह मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं ।उन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं वह राज्य आंदोलनकारी रहे हैं और 22 दिन तक जेल की सजा काट कर आए हैं। उन्होंने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में वह अकेले अपने दमखम पर चुनाव लड़ेंगे

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर