न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। गाँधी पार्क में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगातार फोन पर बुलाने का निवेदन किया। जा रहा था तत्पश्चात वहां पहुंचकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल जी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल नें कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मांग पत्र को लेकर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से मुलाकात कर उनके समक्ष रखेगा। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आश्वासन दिया कि आपके सभी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष रखेगा । इस दौरान माधुरी, निशा, रेहाना, मुनीजा, तबस्सुम, संध्या सक्सेना, नीलम, राखी, रेखा, पार्वती, शकुंतला, रचना, शिवानी, हीरा बोस, नीरू, हंसा लोहनी, उर्मिला मिश्रा, आरती कुंवर, शर्मिला, आशा, बबली विश्वास, सीमा पाल, हिना, कंचन चौहान, खुशबू कन्नौजिया, सुषमा सैनी, सुनीता, रेखा, रेनू, सीमा, विमला, शांति, इशरत जहां, सरोज, हेमलता, उर्मिला पाल, गीता, सीता, सुरेश देवी, सरिता बोरा, प्रेमलता, पुष्पा शुक्ला, कममलेश पटवाल, प्रतिभा, कुसुम यादव, सुमन, ज्योति, रियाज बानो, मंजीत सहित कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद थीं।