21.4 C
Rudrapur
Saturday, March 15, 2025

 डंपर और बाइक की टक्कर में छात्र की मौत, दो घायल दर्दनाक हादसा।….पढ़ें पूरी खबर 

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीजी कॉलेज मोड़ पेट्रोल पंप के सामने डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है।

डंपर के बाइक को टक्कर मारने से दर्दनाक हादसा

बाजपुर में पीजी कॉलेज मोड़ पेट्रोल पंप के सामने डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र गांव रानी नागल फौजी काॅलोनी का रहने वाला था। जिसकी पहचान आदर्श चौहान (18) के रूप में हुई है।

एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के मुताबिक आदर्श चौहान (18) अपने दो दोस्तों निहाल (19) और विशाल (19) के साथ बाइक में बाजपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने आदर्श चौहान को मृत घोषित कर दिया।

डंपर चालक मौके से फरार

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से डंपर चालक फरार है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। एसएसआई जसबीर सिंह चौहान के मुताबिक डंपर खाली था और चालक पंप से तेल डलवाकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर