न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में फुटवियर की एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल वाहनों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं, सीओ निहारिका तोमर ने मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। एक अनुमान के मुताबिक आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार जलीस निवासी ईदगाह खेड़ा कॉलोनी निवासी की ट्रांजिट कैंप मेन रोड पर भारत फुटवियर के नाम से दुकान है। शुक्रवार को उनकी दुकान में भयंकर आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर जलीस का बेटा उवैस दुकान पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गये। उधर, सूचना पर दमकल की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। बताया जा रहा कि दुकान स्वामी कल शाम को सामान लेने के लिए आगरा गया। सीएफओ ईशान कटारिया ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग से कितना नुक़सान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।