27.1 C
Rudrapur
Saturday, March 15, 2025

नौ साल के बच्चे को बनाया निवाला, खेत में मिला शव,गुलदार की दहशत…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट देहरादून। राजधानी देहरादून में गुलदार की दहशत बानी हुई है। मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर वन गुर्जर बस्ती में खेल रहे नौ साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया है। परिजनों ने बच्चे को गुलदार के मुंह से छीनने की कोशिश की। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे के शव को खेत से बरामद किया गया है।

दून में गुलदार की दहशत

घटना रविवार की है। मिली जानकारी के अनुसार किमाड़ी मार्ग पर गल्जवाड़ी गांव से करीब दो किलोमीटर नीचे की तरफ वन क्षेत्र में वन गुर्जर बस्ती है। यहां पर गुर्जरों के करीब 10 से 12 डेरे हैं। बताया जा रहा है बच्चा देर रात शौच के लिए अपने डेरे से बाहर आया था।

नौ साल के बच्चे को बनाया निवाला

इसी बीच गुलदार बच्चे को उठाकर ले जाने लगा। बच्चे के शोर मचाने पर उसके परिजन बाहर आए और गुलदार की तरफ दौड़े। बताया जा रहा है गुलदार बच्चे को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सका था कि लोगों ने बच्चे को गुलदार के मुंह से छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पूर्व में भी कर चुका है गुलदार बच्चों पर हमला

सूचना पाकर पुलिस की टीम और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बता दें देहरादून में पूर्व में भी गुलदार दो बच्चों पर हमला कर चुका है। गुलदार के हमले में एक बच्चे को मौत हो चुकी थी। जबकि एक बच्चा बुरी तरह घायल हुआ था। बावजूद इसके वन विभाग की टीम अभी तक गुलदार को नहीं पकड़ सकी है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर