22.9 C
Rudrapur
Tuesday, October 21, 2025

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की पुलिस से भिड़ंत…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उठाने के लिए पुलिस को खासी मसक्कत करनी पड़ी।
 उल्लेखनीय है कि अपना वेतन व मानदेय बढ़ाने को लेेकर जिलेभर से आयीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती विगत 11 फरवरी से गांधी पार्क में धरने पर बैठीं थीं। गांधी पार्क में ही 6 मार्च को नजूल भूमि पर मालिकाना दिये जाने के बावत एक कार्यक्रम की तैयारियां प्रशासन द्वारा की जा रही हैं जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। सीएम के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा गांधी पार्क में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। मंगलवार की सुबह पुलिस द्वारा जब गांधी पार्क में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को धरना स्थल से उठने का फरमान सुनाया तो वो भड़क उठीं आंगबाड़ी कार्यकर्तियों ने गांधी पार्क में ही धरना प्रदर्शन करने की जिद की लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें वहां से हटने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान उर्मिला मिश्रा, हंसा लोहनी, नीरू बाला, सीता रानी, मीरा बोस, बबली विश्वास, खुशबू संगीता कमलेश, दीप उप्रैती, पुष्पा मंडल, मीरा कुमारी, जया रजबाड़ा, शिल्पा, रुचि घई, बसन्ती, नीता डे, अल्का, राधा डोगरा, शीला सागर, बिपासा, चरण कौर, कमरुन निशा। सीमा सरकार, पूनम मिस्त्री, गीता वैद्य, हर्ष बाला, कनिका, नीलिमा, कमलजीत कौर, पूनम मिस्त्री, रुचिता, रोशनी राजवाला, अनीता कटारिया। शांति ज्योति आरपी, पूनम कमला, आशा राजपूत, लक्ष्मी, आशा सराकार, चंपा समेत दर्जनों महिला आंगनबाड़ी कार्यर्तियां मौजूद थीं। 

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर