न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने काठगोदाम से अमृतसर तक जाने वाली ट्रेन का शुभारंभ किया। रक्षा राज्य मंत्री लालकुआं से ट्रेन में सवार होकर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व सिख समाज ने उनका जोरदार स्वागत किया। सांसद भट्ट ने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से मिनी पंजाब के रूप से पहचाने जाने वाला उधमसिंह नगर सीधा पंजाब से जुड़ जाएगा, तथा यहां के लोगों को अब आसानी से स्वर्ण मंदिर के भी दर्शन सुलभ हो सकेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास कार्य जोर शोर से चल रहा है, उन्होंने टनकपुर-देहरादून तथा अमृतसर- लालकुआं एक्सप्रेस के संचालन पर रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि इनके सहयोग से राज्य में रेल सेवाओं को गति मिली है, तथा राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के भी द्वार खुले हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली-काठगोदाम के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन होगा। जबकि अयोध्या देहरादून होते हुए दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के भी प्रयास भी किए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ उनका स्वागत कर आभार जताया। वहां विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, काशीपुर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, पंजाबी महासभा के प्रदेश राजीव घई, गुरमीत सिंह, सुरेश कोली, सुशील गाबा, ऊषा चौधरी, विपिन जल्होत्रा, हरीश खानवानी, अमित नारंग, प्रीत ग्रोवर, अनिल चौहान, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।