12 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर पहुंचे कांवरियों का चुघ किया स्वागत….पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर लौट रहे सैकड़ों शिव भक्त कांवडियों का भाजपा नेता और समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि दानपुर में कावड़ियों के आगमन को लेकर भव्य पंडाल लगाया गया है जहां पर समस्त कावड़ियों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था की गई है ।इस दौरान पूरा पंडाल जय भोले से गुंजायमान हो उठा उन्होंने समस्त शिव भक्तों का जोरदार स्वागत किया। चुघ ने कहा कल महाशिवरात्रि का पर्व है ऐसे में क्षेत्र के हजारों से शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे हैं इस दौरान एक कांवरिया भक्ति 80 लीटर गंगाजल लेकर रुद्रपुर पहुंच इसी तरह से कई भोले भक्त सांवरिया रुद्रपुर पहुंच रहे हैं और विभिन्न शिवालयों पर जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूरा वातावरण शिव मय हो चुका है और यह पावन पर्व हर्ष और उल्लास का प्रतीक है। इस दौरान गोलक धाम सेवा समिति के कार्यकर्ता रविंद्र कुमार हार्दिक बतला भारत भूषण चुग सुमन बतला नेहा मिगलानी रविकांत मनचंदा राजकोली शिवकुमार शिववु अभिषेक आशीष श्रीवास्तव दर्शन कोली आदि लोग सेवा में लग रहे

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर