न्यूज़ प्रिंट किच्छा विधानसभा में पड़ने वाली वार्ड-एक की जर्जर सड़कों का कार्य पूर्ण होने पर स्थानीय लोगों ने विधायक तिलक राज बेहड़ का जोरदार स्वागत किया और सड़कें बनने पर हर्ष जताया। लोगों का कहना था कि जर्जर सड़क हादसों का सबब बन रही थी। सड़क बनने के बाद लोगों को काफी सुविधा होगी।
रविवार की शाम को वार्ड-एक के पार्षद सुरेश गौरी की मौजूदगी में विधायक तिलकराज बेहड़ का स्वागत समारोह हुआ। इस दौरान विधायक बेहड़ ने कहा कि किच्छा का विधायक बनने के बाद ही सबसे पहले जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया और विधायक निधि से दो करोड़ रुपये स्वीकृत कराएं गए। इसमें जनपथ रोड,वनखंडी मंदिर रोड़ के अलावा चार सड़क के अलावा चारदीवारी और स्वतंत्रता लोक पर संग्राम सेनानी गेट का निर्माण किया जाएंगा। पिछले कई सालों से स्थानीय लोग सड़क का मुद्दा उठा रहे थ। पार्षद सुरेश गौरी ने बताया कि वार्ड-एक का आधा हिस्सा किच्छा विधानसभा में आता है। जिस कारण सड़कों का कार्य अधूरा पड़ा हुआ था। मगर बेहड़ के विधायक बने ही विकास कार्य तेजी से शुरू होने लगे है। इस मौके पर पूर्व प्रधान रणजीत सिंह,उप प्रधान अनिल शर्मा,शारदानंद,दीवान राय, संजय सिंह, राम सिंह,विवेक कुमार,भुवन कुमार,सावित्री टम्टा, दीपा देवी,मनोरमा गोस्वामी,बबीता देवी आदि मौजूद रहे।


