14.6 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

कप्तान के हाथ में फटा आंसू गैस गोला, डीआईजी के सामने डेमो मेडिसिटी में उपचार…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी हाथ में आंसू गैस का गोला फटने से घायल हो गये जिससे पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गयी। जानकारी के मुताबिकडीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र। योगेंद्र सिंह रावत बुधवार कोनिरीक्षण के लिए पुलिस लाइन पहुंचे थे। डीआईजी के सामने एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने डेमो दिखाने के लिये टियर गन को हाथ में लिया कि तभी बैरल में रखा आंसू गैस का गोला अचानक फट गया जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।कप्तान के अलावा उनके पास खड़े आर आई मनीष शर्मा भी आंसू गैस के गोले की चपेट में आकर घायल हो गये।आनन-फानन में कप्तान और आरआई पुलिस द्वारा उपचार के लिये मेडीसिटी अस्पताल पहुँचाया गया।पुलिस कप्तान के दायें हाथ में चोट थी।अस्पताल में उनके हाथ में लगे घाव पर मरहम पट्टी की जबकि आर आई मनीष शर्मा का भी उपचार किया गया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर