14.6 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

कैम्प में तीन घरों पर चोरों का धावा,लाखों के जेवर उड़ाया…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों के ताले चटकाकर लाखों के जेवर व घरेलू सामान पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है।जानकारी के मुताबिक कैम्प थाना क्षेत्रांतर्गत गंगापुर मार्ग स्थित ओएसिस फेस-1 कालोनी के मकान संख्या 19 निवासी नरेश सिडकुल की किसी कम्पनी में काम करते हैं।आज सुबह नाईट ड्यूटी पूरी करने के बाद नरेश जब वापस लौटा तो घर के ताले टूटे पड़े थे और अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था।मोहल्ले वासियों ने वारदात का पता चलने के बाद जब कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सबके होश उड़ गये।फुटेज देखकर पता चला कि नरेश के घर में घुसने से पहले चोरों ने सबसे पहले मकान संख्या 36 की दीवार फांदी थी और घर के अंदर रखे टीवी,बर्तन और कीमती सामान पर हाथ साफ किया था।सीसीटीवी फुटेज में दो युवक पैदल दिखाई दे रहे थे और दो बाइक पर सवार थे।कालोनीवासियों ने बताया कि मकान संख्या 36 के स्वामी सुधीर शर्मा के पुत्र आशु का अप्रेल माह में विवाह होना है और वैवाहिक तैयारियों के चलते शर्मा परिवार तीन दिन पहले ही गाजियाबाद गया था।आशंका जताई जा रही है कि शर्मा परिवार में निर्धारित विवाह समारोह के चलते चोरों ने लाखों के जेवर और कीमती सामान को उड़ा लिया।ओएसिस कालोनी में ही काफी दिनों से बंद चल रहे अश्वनी जौहरी के मकान संख्या सात में भी संदिग्ध घुसे लेकिन वहां उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा कालोनी में एक साथ तीन घरों में चोरी का पता चलते ही देवभूमि व्यापार अध्यक्ष सचिन छाबड़ा भी मौक़े पर पहुँच गये।छाबड़ा ने जब कैम्प थानाध्यक्ष भारत सिंह को मामले की सूचना दी तो उन्होंने खुद को एक मीटिंग में मशगूल बताया।हालांकि कैंप थाने में तैनात उपनिरीक्षक रवीश कुमार टीम के साथ कालोनी पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही कालोनी वासियों से जानकारी हासिल की।थानाध्यक्ष भारत सिंह ने न्यूज प्रिंट संवाददाता को बताया कि मकान मालिक सुधीर शर्मा के गाजियाबाद से वापस लौटने के बाद ही चोरी गये सामान की पुख्ता जानकारी मिल सकेगी।बहरहाल व्यस्तम दक्ष चौराहे से फर्लांग भर की दूरी पर स्थित रिहायशी कालोनी में एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर