न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है। जिसके बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं हो सकती है। इसलिए आजकल प्रदेश में ट्रांसफर का दौर चल रहा है। इसी बीच एक और जिले में पुलिस विभाग में बंपर तबादले किए गए हैं।
रूद्रपुर में 25 दरोगाओं के हुए ट्रांसफर
उधम सिंह नगर जिले में के रुद्रपुर में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने देर रात 25 दरोगाओं के ट्रांसफर किए हैं। इसके साथ ही चार थानों के एसओ भी बदले गए हैं।जसवीर चौहान गदरपुर, एसआई रविन्द्र बिष्ट पुलभट्टा, नंदन रावत दिनेशपुर, अनिल जोशी झनकईंया को एसओ बनाया गया है।


