न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल महिला समिति रुद्रपुर द्वारा होली महोत्सव बड़े ही जोर-शोर के साथ मॉडल कॉलोनी में स्थित कोलंबस स्कूल में मनाया गया। अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल महामंत्री प्रिया गर्ग और कोषाध्यक्ष उषा श्यामपुरिया ने अपनी पूरी अग्रवाल महिला समिति की सहायता से इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए उन्होंने चार-पांच दिन की कठिन मेहनत से इस कार्यक्रम की भूमिका तैयार की इस कार्यक्रम में राजस्थान से पधारे सुरीलो हर्ष वर्धन सैनी की 22 लोगों की टीम द्वारा बहुत ही सुंदर ढप प्रस्तुति की गई जिसे सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। होली महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शारदा अग्रवाल श्रीमती सुरेखा जैन, और श्रीमती उषा अग्रवाल जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। होली महोत्सव कार्यक्रम में मूर्खा धीरज की उपाधि श्रीमती पुष्पा अग्रवाल को दी गई जो की बहुत सराहनीय और प्रसंसनीय कार्य था। होली मिलन समारोह में परंपरा के अनुसार टाइटल भी बनाए गए जो की ज्योति गोयल और नीतू गोयल द्वारा प्रस्तुत किया। होली मिलन समारोह में बेस्ट ड्रेस अप प्रतियोगिता में मोनिका और ज्योति गर्ग को पुरस्कार किया गया। समारोह के अंत में लकी ड्रा निकाला गया जिसमें शारदा अग्रवाल प्रथम सरोज अग्रवाल द्वितीय और तृतीय स्थान प्रियांशु गुप्ता रहे।इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार भी निकाले गए। इस अवसर पर राधा अग्रवाल कांता अग्रवाल कुसुम जैन लक्ष्मी अग्रवाल नीतू रूंगटा,बबिता मित्तल, रचना झुनझुनवाला, पूनम बिंदल, मोनिका बंसल अक्षय अग्रवाल उमा गर्ग नीलम गर्ग पुष्पा गर्ग विजय अग्रवाल गौतम रूंगटा पुरसोतम अग्रवाल गोपाल गोयल विजय श्यामपुरिया नरेंद्र बंसल मनोज गर्ग आदि उपस्थित थे|