28.5 C
Rudrapur
Tuesday, July 8, 2025

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, पर्वतीय जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां बुधवार को मौसम के तेवर तल्ख थे। वहीं गुरुवार को राजधानी देहरादून में सुबह से ही बदल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक पर्वतीय जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दो दिनों तक चमोली, उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ की ऊंचाई वाली चोटियों में हल्का हिमपात होने की संभावना है। वहीं आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

बारिश के आसार

बता दें दून में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। जो कि इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले कुछ दिन पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें और निचले इलाकों में झोंकेदार हवा चलने के आसार हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर