न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। मुखर्जी नगर जगतपुरा ट्रांजिट कैंप में श्री श्री काली मंदिर में कल से भव्य श्री अखंड हरी नाम संकीर्तन प्रारंभ होगा l इधर श्री अखंड हरीनाम संकीर्तन प्रारंभ होने से पूर्व मुखर्जी नगर,स्थित श्री श्री काली मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा से पूर्व मंदिर की परिक्रमा हुई, और उसके बाद सैकड़ो महिलाओं ने कलश हाथ में लेकर मुखर्जी नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जल श्रोत स्टेडियम के पास पहुंची, जहां उन्होंने कलश में जल लेकर, श्री श्री काली मंदिर मुखर्जी नगर में वापसी की l इधर कलश यात्रा में मुख्य रूप से उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने भी प्रतिभाग किया l उन्होंने मंदिर में पहुंचकर पहले पूजा अर्चना की, फिर परिक्रमा में हिस्सा लिया l बाद में श्रीमती शर्मा मुखर्जी नगर में विभिन्न मार्गो से होती हुई निकली कलश यात्रा में भी शामिल हुई l इस अवसर पर श्री श्री सार्वजनिक पूजा कमेटी के अध्यक्ष बलाई विश्वास, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोनिका ढाली, निवर्तमान निगम पार्षद प्रीति साना,श्यामल मंडल, तपन गोलदार, निर्मल गोलदार, नव कुमार साना, विधान पांडे, सुब्रत मंडल, अलका साना, पुष्पा मंडल, शीतल मंडल, शिखा रंजन, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l