24.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रही चौकस…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें


न्यूज़ प्रिंट रूद्रपुर । जिला मुख्यालय में आज लोकसभा चुनाव के भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के आने को लेकर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन सुबह से ही तैयारियों में जुटा रहा। नगर में गांधी पार्क व गल्ला मंडी क्षेत्र में जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा तो वहीं सभी मुख्य चौराहों, मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले लिंक मार्गों, काशीपुर बाई पास रोड़, काशीपुर रोड़, हल्द्वानी रोड़, किच्छा बाईपास रोड़, किच्छा रोड़, अटरिया रोड़ तिराहा, नैनीताल मार्ग, विकास भवन मार्ग, कलैक्ट्रेट परिसर, डीडी चौक, इन्द्रा चौक, मुखर्जी चौक, परशुराम चौक, रिंग रोड़ तिराहा, गल्ला मंडी तिराहा, भगत सिह चौक, अम्बेडकर चौक, अग्रसेन चौक सहित नगर के सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात रहा। इस दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राईम चन्द्रशेखर घोडके, सीओ सीटी अनामिका तोमर सहित पुलिस विभाग के कई आलाधिकारी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखे रहे। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी देते रहे। ड्रोन कैमरे से भी व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखी गई। गांधी पार्क में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वहीं गल्ला मंड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व यातायात व्यवस्था चाकचौबंद की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला मुख्यालय सहित आस पास के थाना क्षेत्रों से भी भारी संख्या में पुलिस बल मंगवाया गया था। भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने के कार्यक्रम के चलते अनेक मार्गों पर कुछ देर के लिए वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा देने से आम जनता को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ा। इस दौरान मुख्य मार्गो पर लम्बा जाम भी लग गया। जिसे बाद में पुलिस ने व्यवस्थित किया। वहीं गांधी पार्क में आयोजित चुनाव जनसभा के दौरान खूफिया तंत्र के साथ ही चुनाव आयोग से नियुक्त अधिकारी भी नजर बनाए रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर