18.3 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

अज्ञात चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त को चुनौती देते हुए ग्राम फुलसुंगा फुलसुंगी में किया हाथ साफ़…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रूद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का ग्राफ जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे पुलिस की रात्रि गश्त पर प्रश्न चिन्ह तो खड़ा हो ही रहा है साथ ही लोगों के दिलों में असुरक्षा की भावना भी बढ़ती जा रही है। अब अज्ञात चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त को चुनौती देते हुए ग्राम फुलसुंगा फुलसुंगी में गृह स्वामियों की गैर मौजूदगी में तीन घरों के ताले तोड़कर वहां से लाखों रूपये कीमत के जेवर तथा हजारों की नगदी चोरी कर ली। मामले की जानकारी थाना पुलिस को दे दी गई है। थानाध्यक्ष भारत सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी। जानकारी के अनुसार गंगापुर मार्ग स्थित ग्राम फुलसुंगा की वसुंधरा ग्रीन्स कालोनी निवासी विरेन्द्र चन्द्र आर्य निजी संस्थान में काम करते हैं। गत 21 मार्च को उनकी पत्नी सुमित्रा अपनी पुत्री सुदीक्षा के साथ घूमने नैनीताल गई थी। जिसके बाद वीरेन्द्र भी 24 मार्च को घर में ताला लगाकर नैनीताल चले गये। गत प्रातः जब वह वापस लौटे तो उन्होंने घर के गेट का ताला टूटा देखा। जब वह घर के भीतर गये तो सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। सुमित्रा ने बताया कि अज्ञात चोर अलमारी में रखे सोने की एक नथ, एक टीका, एक अंगूठी, एक मंगल सूत्र, दो लोंग, चांदी की दो पायल, बिछुए, एक सिक्का, एक मेडल, झुमके आदि सामान चोरी कर ले गये। उसने बताया कि चारों ने छत का दरवाजा भी खोला। वहीं उनके पड़ोस में ही रहने वाले विकास पुत्र जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हरिद्वार गये हुए थे। गत मध्य रात्रि जब वह वापस आये तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। जब वह भीतर गये तो सारे कमरों के दरवाजे खुले हुए थे। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर अंतिम कमरे में Úिज के पास अलमारी में रखी सोने की कान की दो ेबाली, एक अंगूठी, एक चेन व 40 हजार रूपये नगद चोरी कर ले गये। चोरी की इन दो घटनाओं की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष भारत सिंह, एसआई भरत भंडारी, हेकां. दिनेश तिवारी व अर्जुन पाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जिसमें मध्य रात्रि दो अज्ञात व्यक्ति पैदल कालोनी में प्रवेश करते देखे गये। वहीं चोरी की एक अन्य घटना में ग्राम फुलसुंगी निवासी अवनीश पुत्र रमन पाल का कहना है कि 24 मार्च को वह प्रातः घर में ताला लगाकरअपने मूल निवास ग्राम सिबुआपुर पोस्ट करेली पीलीभीत गया था। 27 मार्च की दोपहर जब वह घर वापस लौटा तो देखा घर के सारे ताले टूटे हुए थे। भीतर पहुंचने पर देखा कि सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी। अवनीश का कहना है कि अज्ञात चोर घर से सोने का एक हार, दो जोड़ी कान की बाली, एक चेन, एक ओम, एक मंगलसूत्र तथा 9 हजार नगद चोरी कर ले गये हैं। इधर थानाध्यक्ष भारत सिंह ने सभी लोगों से अपील की है कि वह कहीं बाहर जाने से पूर्व पड़ोसियों या पुलिस का सूचित अवश्य करें साथ ही जाते समय मुख्य गेट का ताला बाहर से न लगाकर हो सके तो भीतर से लगायें। पुलिस ने चोरी की तीनों घटनाओं की छानबीन शुरू कर दी है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर