न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। गल्ला मंडी की तराई मर्चेंट चेंबर की एक बैठक होटल में आयोजित की गई। सभी सम्मानित आड़ती व्यापारियों की सव्यसमिति से चुनाव किये गये। जिसमें लगातार चौथी बार तराई मर्चेंट चेंबर का राजेश धीक उर्फ बल्लू को अध्यक्ष, गौरव सिघंल को दूसरी बार महामंत्री और विकास गुंबर को भी कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी आड़ती एसोसिएशन के व्यापारियों ने तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का फुल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। वहीं अध्यक्ष राजेश ने सभी व्यापारियों को आश्वाशान दिया कि हर बार की तरह इस बार भी व्यापारियों ने जो विश्वास मुझ पर जताया हैं वो मैं पूरी निष्ठावान ईमानदारी के साथ निभाऊगा। और उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगें।