न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर -भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के हर वर्ग की हितैषी है ,उसमें किसान ,मजदूर, युवा ,महिलाएं या अन्य कोई भी वर्ग उसमें आता है भाजपा सभी को एक साथ लेकर उनके उत्थान का प्रयास कर रही है। जारी बयान में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का विगुल बज चुका है और 2 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर के मोदी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे । पीएम की रैली को लेकर किसान मोर्चा लगातार जनसंपर्क में जुटा हुआ है और इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे प्रण प्राण से जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश का हर व्यक्ति आज भाजपा की ओर आशा की नजर से देख रहा है ,ऐसे में उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट भाजपा के पक्ष में होगी और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे ।उन्होंने कहा कि पिछले कई समय से विधायक शिव अरोड़ा में जिस प्रकार से हर व्यक्ति को अपने साथ में लेकर विकास की एक नई परिभाषा लिखी है वह अनुकरणीय है। क्योंकि विधायक शिव की सोच सदैव विकास की सोच परक सोच रही है जिसका लाभ यहां की जनता को मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि भाजपा ही सभी का विकास कर सकती है और आने वाले दिनों में भाजपा एक इतिहास दर्ज करेगी। उन्होंने 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की रैली में सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।