27.9 C
Rudrapur
Wednesday, July 30, 2025

PM बोले, हर भ्रष्ट पर जारी रहेगी कार्रवाई, तीसरे टर्म की शुरुआत में भ्रष्टाचार पर होगा तेज प्रहार…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। पीएम मोदी ने रुद्रपुर में अपने संबोधन में कहा कि हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है। केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दस साल में जितना विकास हुआ। आज तक नहीं हुआ। विपक्ष पर पीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि मैं कहता हूं, भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं, भ्रष्टाचारी बचाओ।

भ्रष्टाचार पर होगा तेज प्रहार : PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मोदी इनकी गालियों और धमकियों से डरने वाला नहीं है। हर भ्रष्ट पर कार्रवाई जारी रहेगी और तीसरे टर्म की शुरुआत में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा। भ्रष्टाचार हर गरीब का हक छीनता है। मध्यम वर्ग का हक छीनता है और मैं किसी का हक किसी को छीनने नहीं दूंगा।

लोगों की बढ़ेगी कमाई : PM

पीएम ने कहा हमने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है। लोगों की कमाई बढ़ेगी, नौकरी के अवसर बढ़ेंगे, गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी। बीते दस सालों में जो विकास हुआ है वो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत विकास होना है, देश को बहुत आगे लेकर जाना है। ना रूकना है ना थकना है उत्तराखंड को बहुत आगे लेकर जाना है।

बिजली का बिल होगा जीरो : PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर