27.9 C
Rudrapur
Wednesday, July 30, 2025

आज उत्तराखंड आएंगे जेपी नड्डा, पिथौरागढ़ में करेंगे जनसभा…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट पिथौरागढ़ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।आज नड्डा पिथौरागढ़ और विकासनगर में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। वहीं पांच अप्रैल को जेपी नड्डा हरिद्वार में साधु संतों से आशीर्वाद लेने के बाद रोड शो में शामिल होंगे।

यहां देखें जेपी नड्डा का पूरा कार्यक्रम

भाजपा सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा गुरुवार को अल्मोड़ा संसदीय सीट के अंतर्गत पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद तीन बजे जेपी नड्डा टिहरी गढ़वाल सीट के अंतर्गत विकासनगर के बाजार चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम साढ़े चार बजे वह देहरादून में टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट की कोर कमेटी की बैठक लेंगे।

हरिद्वार में संतों का लेंगे आशीर्वाद

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को सुबह हरिद्वार पहुंचेंगे और फिर मायादेवी मंदिर आश्रम प्रांगण में साधु-संतों से संवाद कर उनका आशीर्वाद भी लेंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे जेपी नड्डा हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में रोड शो करेंगे। इसके बाद उनका गुरुकुल विश्वविद्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण त्रिशक्ति सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर