26 C
Rudrapur
Thursday, July 31, 2025

रुद्रपुर: रूद्र ने इसरो की ‘युविकाÓ में लहराया परचम

अवश्य पढ़ें

स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल का बढ़ाया मान, बधाई देने वालों का लगा तांता

न्यूज प्रिन्ट संवाददाता रुद्रपुर। रुद्रपुर शहर के स्टोन इंटरनेशनल स्कूल के 14 वर्षीय ठाकुर रूद्र प्रताप सिंह ने इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) की युविका परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद अब रूद्र उत्तराखंड के देहरादून में इसरो की तरफ से आयोजित होने वाली दो सप्ताह के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे एवं विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में कई रोचक जानकारियों हासिल करेंगे। रूद्र के पिता पीयूष कुमार एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि माता दीप्ती चौहान गृहणी हैं. रूद्र की एक छोटी बहन भी है। रूद्र के पिता पीयूष कुमार ने बताया कि उनका बेटा विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति खासी रूचि रखता है. जिसके चलते रूद्र ने युविका कार्यक्रम के तहत आयोजित परीक्षा में भाग लिया और अब इसे उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इसके अलावा रुद्र पहले भी ‘भारतीय अंतररष्ट्रीय साराभाई छात्र वैज्ञानिक पुरस्कारÓ आदि परीक्षाओं मे उच्च स्थान प्राप्त कर न सिफऱ् अपने परिवार, बल्कि विद्यालय, क्षेत्र, जिले एवं समस्त राज्य का मान बढाया है। रूद्र की इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. अपुष्ट जानकारी के अनुसार इस परीक्षा को देश भर के लगभग पन्द्रह लाख बच्चों ने दिया था, जिसमें से मात्र 350 बच्चों का ही हुआ है चयन। इन सभी बच्चों को मई मे दो सप्ताह के लिये इसरो की तरफ से आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यदि बच्चे में साइंटिस्ट बनने की भावना और ज्यादा जागृत होती है तो भविष्य में उसे इस दिशा में आगे बढऩे के लिए इसरो की तरफ से हर संभव मदद भी की जाएगी।  युविका का मतलब है Óयुवा वैज्ञानिक कार्यक्रमÓ जिसे इसरो की तरफ से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत उन स्कूली बच्चों को आगे आने का मौका दिया जाता है जो अंतरिक्ष और विज्ञान क्षेत्र में रुचि रखते है। इसरो की तरफ से युविका कार्यक्रम के तहत हर वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जिसमें कक्षा 9 में पढऩे वाले बच्चे आवेदन करके भाग ले सकते हैं। परीक्षा के माध्यम से 300- 50 मेधावियों का चयन किया जाता है, जिन्हें इसरो की तरफ से दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका सारा खर्च इसरो की तरफ  से ही किया जाता है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर