14.1 C
Rudrapur
Wednesday, January 28, 2026

श्रीमद् भागवत कथा के समापन में राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने कथावाचक पूजनीय श्री अभिषेक दास जी महाराज को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रूद्रपुर। वार्ड नं 14 भदईपुरा सरकारी स्कूल के पार्क में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन में राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने कथावाचक पूजनीय श्री अभिषेक दास जी महाराज को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान ठुकराल ने भागवत कथा के आयोजन की सराहना करते हुए धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आहवान किया। श्री ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में समाज कोई धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है । उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरतत है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। ठुकराल ने धार्मिक आयोजनों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर हिमांशु कृष्ण वाजपेई जी महाराज, प्रमोद त्रिवेदी जी महाराज रामधार शुक्ला जी महाराज अनुज शुक्ला शोभित तिवारी राम जी शुक्ला वीरेंद्र पांडे,रिभा पाण्डेय,तृप्ति पाण्डेय ,बंटी कोली, विपिन राजपूत आदि लोगों उपस्थित थे

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर