न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर भारतीए जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कंचनपुरी मझोला जमौर मे सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट जी के समर्थन मे जनसभा की, जनसभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजन दान सिंह रावत ने कहा की भारतीए जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अपने पार्टी कार्यकर्ताओ के बलबूते एवम मोदी जी के विकास कार्यों के की बदौलत रिकॉर्ड मातो से विजय होगी उन्होंने कहा की 1182 के दंगो की दोषी कॉन्ग्रेस पार्टी न आज तक दोषियों को सजा नहि सुनाई बल्कि दोषियों का हमेशा साथ दिया, मुस्लिमो और सीखो को कॉन्ग्रेस पार्टी हमेशा वोट बैंक के लिऐ उपयोग करती आई है पदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी ने कहा की भारतीए जनता पार्टी सर्व समाज की बात करती है और सबका विकास सबका साथ के नारे को बुलंद कर रही है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी अनवर अहमद रहमत अली अनीस अहमद नगर महामंत्री मनोज वाधवा राहुल सक्सेना विशाल चौहान रोहित वर्मा कमल चौहान एवं सैकड़ो भारती जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे,