27.5 C
Rudrapur
Sunday, August 3, 2025

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए क्या है इसमें खास ?…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट उत्तराखंड। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है। भाजपा का कहना है कि उन्होंने संकल्प पत्र को युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर ध्यान में रखकर बनाया है।

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा का कहना है कि गरीब, युवा, किसान एवं आधी आबादी के प्रोत्साहन के लिए काफी कुछ होगा। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है। इसकी थीम 2047 तक विकसित भारत बनाने की ‘मोदी की गारंटी’ पर आधारित है।

संकल्प पत्र की खास बातें

  • मध्यम वर्ग परिवारों के लिए पक्के घर, स्वास्थ सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।
  • नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी, हर नागरिक को हाई क्वालिटी शिक्षा मिलेगी।
  • 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करेंगे।
  • युवाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, इन्वेस्टमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, हाई वैल्यू सर्विसेज, स्टार्टअप और टूरिज्म और खेल के जरिए लाखों रोजगार के अवसर मिलेंगे।
  • नारी तू नारायणी के तहत आगे तीन करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे।
  • महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को सर्विस सेक्टर से जोड़कर नए अवसर देंगे।
  • महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओस्टियोपोरोसिस पर विशेष ध्यान देंगे।
  • महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय बनाए जाएंगे।
  • आने वाले पांच साल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की गारंटी
  • अगले पांच साल तक मुफ्त राशन, पानी और गैस कनेक्शन और पीएम सूर्यघर से जीरो बिजली बिल
  • आयुष्मान भारत से पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा
  • श्रीअन्न को सुपर फूड की तरफ स्थापित करेंगे।
  • नैनो यूरिया और प्राकृतिक खेती से जमीन की सुरक्षा करेंगे।
  • कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेंगे।
  • नारी वंदन अधिनियम को लागू करेंगे।
  • बीज से बाजार तक किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
  • मछुआरों के लिए नाव का बीमा, फिश प्रोसेसिंग यूनिट, सैटेलाइट के जरिये समय पर जानकारी इन सब को मजबूत करेंगे।
  • मछली पालकों को सी-वीड और मोती की खेती के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
  • गिग वर्कर्स, माइग्रेंट वर्कर्स, टैक्सी ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, कुली और घर में 
- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर