न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे भाजपाइयों का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचता जा रहा है। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ रमपुरा के विभिन्न वार्ड में पहुंचकर जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में मतदान की अपील की ।जनसंपर्क से पूर्व श्री चुघ ने कार्यकर्ताओं के साथ कटोरी मंदिर, 84 घंटा मंदिर ,हनुमान मंदिर और गुरुद्वारे में जाकर आशीर्वाद लिया और प्रचार अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है जो जनता के सहयोग से सार्थक होगा और केंद्र में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी ।उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें युवा भारत की झलक नजर आ रही है ।उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी संकल्प पत्र देश के सभी लोगों के विकास और उत्थान के लिए तैयार किया गया है और भाजपा सरकार बनने के बाद इसे धरातल पर उतारेंगी। उन्होंने कहा भाजपा सरकार सदैव विकास की सोच रखती है पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम लिखे हैं और देश को दुनिया के मानचित्र पर अंकित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ठेली,फड वालों से लेकर नौकरी पेशा लोगों और उद्योगपति तक सभी के विकास के लिए कटिबद्ध है साथ ही महिलाओं और युवाओं के लिए भी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सीएम धामी की सरकार नित नये आयाम लिख रही है और राज्य के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने रमपुरा के वार्ड 21, 22, 23 ,24 और 25 में डोर टू डोर संपर्क किया। इस दौरान शक्ति केंद्र प्रभारी महेश कोली, राज कोली, राम प्रकाश कोली ,राहुल कोली, छोटू कोली, जितेंद्र कोली, वीरू कोली, दर्शन कोली ,आशीष श्रीवास्तव, अंकित ,विपिन कोली, संजय कोली, प्रताप कोली ,संजीव कोली ,सनी पासवान, दीपक कोली ,योगेंद्र कोली ,राजू गुप्ता, रामेश्वर कोली , सौरभ कोली, राजू कोली ,बंटीकोली ,शिवकुमार शिबू ,मान सिंह, वंश कोली, सतपाल कोली, शिवचरण कोली समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।