न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर –आज देश भर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसको लेकर तमाम हनुमान भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है ।भाजपा नेता सुरेश गोरी भी आज अपने समर्थकों के साथ पंतनगर हल्दी स्थित पुरानी मार्केट में पहुंचे जहां उन्होंने हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पूजा अर्चना की और सबकी सुख समृद्धि की कामना की ।उन्होंने कहा प्रभु राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान शक्ति के पुजारी रहे हैं और श्री हनुमान का नाम लेते ही मनुष्य के सभी संकटों का नाश हो जाता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी प्रभु राम के आदर्शों पर चले और धर्म के प्रति अपनी आस्था को हमेशा जलाए रखें क्योंकि धर्म के आधार पर ही मनुष्य का जीवन संवर सकता है। उन्होंने वहां विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इस मौके पर हनुमान मंदिर के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर वहां संकीर्तन का भी आयोजन किया गया ।जिसमें तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर अमित पुरोहित ,गजेंद्र गंगवार ,शुभम कालिया ,अंगद सिंह ,धर्मेंद्र मिश्रा, मुकेश टम्टा ,कमल पांडे ,विक्की, अशोक ,राजू ,किशन सिंह, सियाराम ,सोनू ,पवन दुबे , मोनू, हरीश जोशी समेत तमाम लोग मौजूद थे।


