21.1 C
Rudrapur
Wednesday, January 28, 2026

दिल्ली में राज्यसभा सांसद भट्ट ने  ली शपथ…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

 गोरी ने बुके देकर महेंद्र को दी शुभकामनाएं

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर -दिल्ली में आज राज्यसभा भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा सांसद की शपथ ली ।इस शपथ ग्रहण समारोह में रुद्रपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गौरी सपरिवार वहां पहुंचे और शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात उन्होंने राज्यसभा सांसद और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को बुके भेंट कर शुभकामनाएं दी और आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर उनसे चर्चा की। गौरतलब कि उत्तराखंड से प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा सांसद मनोनीत किया गया था। जिसके तहत आज दिल्ली स्थित राज्यसभा भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे ।शपथ ग्रहण समारोह को बाद रुद्रपुर के भाजपा नेता गौरी ने भी सांसद भट्ट से मुलाकात की और उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया। गौरी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के साथ-साथ श्री भट्ट को राज्यसभा के सांसद के रूप में भी कार्य करने का मौका मिलेगा जिससे राज्य का चहुंमुखी  विकास होगा ।उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की सोच रखती है और सभी को साथ लेकर आगे बढ़ती है। उन्होंने सांसद भट्ट से नगर निगम चुनाव को लेकर भी चर्चा की और उनसे आग्रह किया कि वह रुद्रपुर में भी अपना एक कार्यक्रम रखें ताकि कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ जाए। सांसद भट्ट ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना भाजपा की रीति नीति है क्योंकि कार्यकर्ताओं के बदौलत ही भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है । वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण पंत ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से चुनाव में जी जान लगा दिया  जिसके तहत उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट पर भाजपा जीत हासिल करेगी। इस मौके पर हरीश जोशी, वीरेंद्र कुमार, विनीत पंत समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर