न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन पर भाजपा नेता सुरेश गोरी अपने समर्थकों के साथ उनसे मिले और उनका स्वागत किया। वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण पंत के नेतृत्व में सुरेश गौरी और रमेश कालरा ने सीएम धामी से मुलाकात की। भाजपा नेता पंत ने सीएम को अवगत कराया कि लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व ग्राम प्रधान और पूर्व पार्षद सुरेश गौरी तथा पूर्व पार्षद रमेश कालड़ा अपने सैकड़ो समर्थक समेत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में जोरदार चुनाव प्रचार किया था। जिस पर सीएम धामी ने गौरी की पीठ थपथपाई ओर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की रीति नीति से जनमानस को अवगत कराएंऔर आने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर जुट जाए। सीएम धामी ने कहा कि सभी पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें ।इस दौरान सतीश जोशी, कमल पांडे, हरीश जोशी, विनीत पंत, निकुंज पंत, नरेश गंगवार, वीरेंद्र कुमार, संदीप सिंह, नन्हे, राजकुमार, अशोक कुमार, आदेश कुमार, करम सिंह ,राम भजन, हरिश्चंद्र, अरुण जोशी, रामकुमार सक्सेना, माधुरी प्रसाद मौर्य ,रमेश जोशी, अनिल जोशी, हरि बल्लभ जोशी आदि मौजूद थे।


