न्यूज़ प्रिंट उत्तराखंड। भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम की कार देर रात हादसे का शिकार हो गई। बीजेपी नेता को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें ये हादसा दिल्ली जाते समय नेशन हाईवे 9 पर हुआ।
भाजपा नेता दुष्यंत गौतम की कार का हुआ एक्सीडेंट
हादसा सोमवार रात का बताया जा रहा है। ये हादसा मुरादाबाद बाईपास पर हुआ। जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता शाजहांपुर से दिल्ली की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। भाजपा नेता को इलाज के लिए टीएमयू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


