30.1 C
Rudrapur
Tuesday, October 21, 2025

स्कूल के समीप शराब की दुकान खोलने का लोगों ने किया विरोध…..पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर -जन कल्याण एवम बाल विकास संस्था की डायरेक्टर डाक्टर माधवी अवस्थी के नेतृत्व में आज कीरतपुर मोड़,आनंदम गार्डन के पास शराब की दुकान खोले जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। माधवी अवस्थी ने कहा कि पास में ही स्कूल है जहां सुबह 9:00 से लेकर 3:00 तक बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं, इसके पश्चात शाम को खेलने कूदने के लिए आसपास के बच्चे आते हैं, ऐसे में स्कूल के समीप शराब की दुकान खोलने से बच्चों के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। स्कूल के समीप शराब की दुकान खोलना बेहद गलत है, ऐसे में इस दुकान को यहां से हटाया जाए।

विरोध प्रदर्शन करने वालो मे व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,महामंत्री मनोज छाबड़ा,रजत सेठी,पुष्पा त्रिपाठी,उषा देवी,मुन्नी देवी,गुलशन बठला,विशाल हुडिया,नीलम हुड़िया रानी,सोनी,नीलम,बबिता,जानकी देवी, कान्ति,भूरी देवी,गंगा रानी,सुमन शुक्ला,शुकांतला मेहता,नीलम मौर्य आदि अनेकों लोग थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर