न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक(नगर), क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक पन्तनगर के निर्देशन में चौकी क्षेत्र अटरिया मन्दिर मेला के दौरान दिनांक 02.05.2024 को रात्रि करीब 10:30 बजे अटरिया मन्दिर मेला देखने गए युवक पर चाकुओं व धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर उसके साथ मारपीठ कर धारधार हथियार से पेट में वार कर दिया जिसको इलाज हेतु जिला अस्पताल रुद्रपुर ले गये उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया है, वादिनी श्रीमती कमला देवी की तहरीर के आधार पर थाना पन्तनगर में FIR NO-78/2024 धारा 147/148/149/324/307 IPC बनाम अज्ञात में पंजीकृत होकर विवेचना चौकी प्रभारी सिडकुल श्री प्रदीप कुमार कोहली के सुपुर्द की गई, घटनास्थल पर जाकर घटना से सम्बंधित लगभग 10-12 से अधिक CCTV फुटेज का अवलोकन व संदिग्धों से पुछताछ की गई। उच्चाधिकारीगण द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो के पालन में थाना पंतनगर के विवेचक द्वारा लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर पांचो नाबालिको द्वारा घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया। दिनांक 04-05-2024 को मुखबिर खास ने सूचना दी कि तथा वो सभी लडके अभी फाजलपुर मैहरोला में मैदान में बैठे है जल्दी करोगे तो पकड लोगे। थाने में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उ0नि0 प्रियंका टम्टा की मौजूदगी में फाजलपुर मैदान में बैठे पांचो विधि विवादिक किशोर माफी मांगते हुए कहने लगे की उनसे गलती हो गई और उन्हें माफ कर दे मेले में उनका युवक से झगडा हो गया था तो उन्होंने उसे चाकू मार दिया था। पांचो विधि विवादित किशोरो को बाल कल्याण पुलिस अधिकारी द्वारा मौके पर ही जुर्म धारा 147, 148, 149,324,307 भादवि से अवगत कराते हुए समय सरक्षण में लिया गया। चिकित्सको के बयान के आधार पर अग्रिम विवेचनात्तमक कार्यवाही की जा रही है। विधि विवादित किशोर की निशादेही पर घटनास्थल के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद किया गया।