न्यूज प्रिन्ट भगवानपुर। आर०आई०टी० ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन मगवानपुर, रुद्रपुर में एक दिवसीय उत्सव “जील-2024” का आयोजन किया गया। जिसमें सोलो सिंगिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, भांगड़ा, बैण्ड शो आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चैयरमेन अतुल बंसल एवं प्रेसिडेंट नैन्सी बंसल को बुके देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन अतुल बंसल ने बताया कि संस्थान पिछले ग्यारह वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और संस्थान के प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने इस अवसर पर संस्थान के सभी एल्युमनाई छात्रों का सम्मान करते हुए उनका आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम की शुरूआत सोलो गायन प्रतियोगिता से हुई जिसमे छात्रों ने अपनी मधुर आवाज को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम को देखने के लिये छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला एवं शिक्षकरुणा ने भी कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम में बाहर से आये इंडियन आईडल के प्रतिभागी अनस शेख, तेजवीर, नवाजिश तथा अन्नोन बैण्ड के द्वारा विभिन्न प्रकार के गानों की प्रस्तुती दी गई
संस्थान के प्रधानाचार्य ए०एन०वर्मा ने सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि इसी प्रकार के प्रोग्राम होने से छात्र/छात्राओं का शिक्षित विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। संस्थान भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन निरन्तर करता रहेगा। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को उपहार एवं सम्मान देकर किया गया। इस अवसर पर मंच संचालक विमल किशोर आजाद, पिया छाबड़ा, फार्मेसी के निदेशक डॉ० अनूप कुमार सिंह, फार्मेसी प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश, इंजीनियरिंग हेड चंदन कुमार गुप्ता, कार्यक्रम हेड दिव्य प्रकाश सिंह एवं समस्त शिक्षणगण मौजूद रहे।