न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल रुद्रपुर में दिनांक 5 मई, 2024 दिन रविवार को फ़ाउंडेशनल एज ग्रुप के बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम का शुभारंभ, क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती फ़रज़ाना दोहादवाला, चीफ़ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ‘हुसैन दोहादवाला’ एवं नैशनल हेड स्वाति तोमर के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल रुद्रपुर ‘उधम सिंह नगर’ में पहला विद्यालय है जो फ़ाउंडेशनल वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम IEYC का अनुसरण कर रहा है।
SEE SAW शिक्षार्थियों को सक्रिय और चिंतनशील विचारक बनने के लिए प्रेरित करता है जिससे वे भविष्य में नेतृत्व करने के योग्य बने।
IEYC सीखने की क्षमता को आनंददायक बनाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से प्रत्येक बच्चे के समग्र विकास में विश्वास और प्रतिबद्धता उत्पन्न करता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों ने क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल की इस पहल के लिए विद्यालय की सराहना की एवं अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा शर्मा जी ने कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया एवं उनके बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।