न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर –ब्राह्मण महासभा ने आज भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। ब्राह्मण महासभा से जुड़े लोग तथा शहर के तमाम लोग भगवान परशुराम चौक पहुंचे ,जहां इस जन्मोत्सव का शुभारंभ मनकामेश्वर मंदिर के स्वामी नारायण विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी वक्ताओं ने कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मण समाज के आदर्श रहे हैं ,और जिस प्रकार से उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए शत्रुओं का संघार किया वह आज भी ब्राह्मण समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव समाज की रक्षा के लिए अग्रणी रहता है और हिंदू धर्म की खातिर अपना सर्वस्व बलिदान कर सकता है ।सभी ने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर उनको नमन कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।इस दौरान ब्राह्मण महासभा की ओर से ब्राह्मण समाज के तमाम लोगों को सम्मानित भी किया गया, तथा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ,पूर्व मेयर रामपाल सिंह, मुकेश वशिष्ठ ,कीर्ति शर्मा ,संजीव शर्मा ,मीना शर्मा, अनिल शर्मा, विकास शर्मा, देव शर्मा ,अखिलेश मिश्रा ,श्वेता मिश्रा, धीरेंद्र मिश्रा, धीरेंद्र भट्ट ,प्रवेश मिश्रा, नितिन कौशिक समेत तमाम लोग मौजूद थे।


