12.2 C
Rudrapur
Tuesday, January 27, 2026

C.M. साहब मेरा मानसिक संतुलन खराब है सरकारी खर्चा पर मेरा इलाज किया जाये…..पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने देहरादून में मुख्यमंत्री कार्यालय में उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की इस दौरान उन्होंहे मुख्यमंत्री को एक पत्र सौपा जिसमे लोकसभा के चुनाव के दौरान राजेश शुक्ला ने ग्राम नजीमाबाद में उनका मानसिक संतुलन खराब बताते हुए अभद्र का भाषा का प्रयोग किया था उन्होंहे पत्र के माध्यम से कहा कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के द्वारा अपने भाषण में कहा गया है कि बेहड़ का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है उनका इलाज दिल्ली के ऐम्स या आगरा में चेकअप कराया जाए इनकी आँखे भी खराब हो गयी है आँखों की भी जांच कराई जाए।

इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। ये बात आपकी पार्टी के नेता द्वारा एक नहीं बल्कि अनेको सभाओं में व सोशल मिडिया में ब्यान देकर कही जा रही है, उत्तराखण्ड की राजनीति में इस तरह की भाषा का प्रयोग पहली बार किया गया है। जिससे मुझे बहुत बड़ा मानसिक कष्ट पहुंचा है, कृपया आपसे अनुरोध है कि आप मेरा किसी उच्च स्तरीय मानसिक चिकित्सालय में मेरा मेडिकल चेकअप कराने की कृपा करे ताकि उत्तराखंड की जनता के सामने यह स्पष्ट हो सके कि मेरा मानसिक संतुलन (पागल) की जानकारी जनता के सामने आ सके, अगर मेरा मेडिकल चेकअप में मेरा अगर मानसिक संतुलन बिगड़ा होता है तो मेरा किसी मानसिक रोग अस्पताल में भर्ती कराकर सरकार की तरफ से इलाज कराया जाए ताकि मैं ठीक होकर दुबारा से जनता की सेवा कर सकूँ। और यदि मेरा मानसिक संतुलन सही पाया जाता है तो उत्तराखण्ड की जनता के सामने सच आ सके।

साथ ही विधायक बेहड़ ने मुख्यमंत्री धामी से किच्छा में विकास की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की इस दौरान मुख्यमंत्री घोषणा के तहत किच्छा में कम्युनिटी हाल व फायर बिग्रेड स्टेशन तथा ग्राम नजीमाबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को आदेशित करने का निवेदन किया तथा पंतनगर की आंतरिक सड़कों के निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराये जाने तथा लेफ्ट पाहा नहर की कवरिंग का कार्य समय पर पूरा कराये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आदेशित करने को कहा साथ ही किच्छा में बंडिया व पुरानी गल्ला मंडी में नदी पार करने हेतु दो पुलों जिनकी मांग उनके द्वारा लम्बे समय से की जा रही है के शीघ्र निर्माण कराये जाने व किच्छा के विकास हेतु अनेकों योजनाओं पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री धामी ने विधायक बेहड़ की बात को गंभीरता से सुना व सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन दिया|

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर