33.9 C
Rudrapur
Tuesday, July 8, 2025

आर ए एन विद्यालय धूमधाम से मनाया मदर्स डे…..पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ने अपनी मदर्स के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर आर ए एन विद्यालय के प्रांगण में मातॄ दिवस का कार्यक्रम बड़े मनमोहक अंदाज में मनाया गया।जिसमें सभी एफ 1 ,एफ 2 व एफ 3 के  नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने अपनी मदर्स के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की वंदना और दीपदान के साथ किया गया।जिसमें सभी मुख्यातिथि सोशल वर्कर श्रीमती मनीषा खुराना, श्रीमती सौम्या अग्रवाल,श्रीमती मधु राय , प्रबंधिका श्रीमती निधि राय, प्रधानाचार्या श्रीमती ममता बिष्ट, मुख्याध्यापिका श्रीमती मेघना गुप्ते व समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहें।तत्पश्चात श्रीमती मेघना गुप्ते द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया व हरित चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम नन्हें कलाकारों ने गणेश  नृत्य वंदना प्रस्तुत की ,इसके साथ ही एफ 1 व एफ 2 के छात्र-छात्राओं द्वारा  बॉलीवुड गीत पर धमाकेदार नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कुछ प्राइमरी छात्र-छात्राओं द्वारा माइम शो का सुंदर 

प्रस्तुतिकरण किया गया।कार्यक्रम के मध्य में लकी ड्रा भी निकाले गए।कार्यक्रम के अंत में एफ 3 के छात्र-छात्राओं द्वारा फैशन-शो की प्रस्तुति ने सभी अभिभावको का मन मोह लिया।मदर्स डे के ही उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व आर॰ए॰एन॰ स्कूल में प्री-प्राइमरी की मदर्स के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएँआयोजित की गईं थी।जिसमें क्रमशः मेहंदी में तरनजीत,भुवांशी,प्रियंका मित्तल ,गायन में गगनदीप कौर,गौरी गुप्ता,नीतू रौहतेला ,फैशन शो में सुमित कौर,अंजुमन कौर,नवनीत कौर नृत्य में नैन्सी फुटेला,रति अग्रवाल,सपना रावत व फायर -लैस कुकिंग में निधि पाराशर,नीति पाशरिचा,भारती गुप्ता प्रतियोगिताओं में —-क्रमशःप्रथम ,द्वितीय व  तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि हरजीतकौर,हरलीन कौर,ज्योति,ममता रावत और नवनीत धारीवाल को सांत्वना पुरस्कार मिलें।उपरोक्त सभी कार्यक्रमों की सभी मुख्यातिथियो व मदर्स ने जमकर प्रशंसा की।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर